MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4

In this article, we share MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 Pdf, These solutions are solved by subject experts from the latest MP Board books.

MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4

1 से 10 तक के प्रश्नों में, प्रत्येक अवकल समीकरण का व्यापक हल ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 1.
\(\frac{d y}{d x}=\frac{1-\cos x}{1+\cos x}\)
हल:
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 1

प्रश्न 2.
\(\frac{d y}{d x} \sqrt{4-y^{2}}\) (-2 < y < 2)
हल:
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 2

प्रश्न 3.
\(\frac{d y}{d x}\) + y = 1(y ≠ 1)
हल:
\(\frac{d y}{d x}\) = 1 – y
\(\frac{d y}{1-y}\) = dx
समाकलन करने पर
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 3

प्रश्न 4.
sec2 x tan y dx + sec2 y tan x dy = 0
हल:
sec2 x tan y dx = – sec2 y tan x dy
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 4

MP Board Solutions

प्रश्न 5.
(ex + e-x)dy – (ex – e-x) dx = 0
हल:
(ex + e-x)dy = (ex – e-x) dx = 0
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 5

प्रश्न 6.
\(\frac{d y}{d x}\) = (1 + x2) (1 + y2)
हल:
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 6
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 25
प्रश्न 7.
y log y dx – x dy = 0
हल:
दिया है :
y log y dx – x dy = 0
xy logy से भाग देने पर
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 7

प्रश्न 8.
x5\(\frac{d y}{d x}\) = -y5
हल:
x5\(\frac{d y}{d x}\) = -y5
⇒ y-5 dy = -x-5 dx
समाकलन करने पर
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 8

MP Board Solutions

प्रश्न 9.
\(\frac{d y}{d x}\) = sin-1x
हल:
\(\frac{d y}{d x}\) = sin-1x
⇒ dy = sin-1x dx
समाकलन करने पर
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 9
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 26
प्रश्न 10.
ex tan y dx + (1 – ex) sec2y dy = 0
हल:
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 10

11 से 14 तक के प्रश्नों में, प्रत्येक अवकल समीकरण के लिए दिए हुए प्रतिबंध को संतुष्ट करने वाला विशिष्ट हल ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 11.
(x3 + x2 + x + 1)\(\frac{d y}{d x}\) = 2x2 + x; y = 1 यदि x = 0.
हल:
(x3 + x2 + x + 1)\(\frac{d y}{d x}\) = 2x2 + x
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 11
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 12

प्रश्न 12.
x (x2 – 1)\(\frac{d y}{d x}\) = 1; y = 0 यदि x = 2
हल:
x (x2 -1)\(\frac{d y}{d x}\) = 1
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 13
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 27
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 14

प्रश्न 13.
cos\(\left(\frac{d y}{d x}\right)\) = a (a ϵ R): y = 1 यदि x = 0
हल:
\(\frac{d y}{d x}\) = cos-1 a ⇒ dy = (cos-1a) dx
समाकलन करने पर
\(\int d y=\int\left(\cos ^{-1} a\right) d x\)
y = x cos-1 a + C
इस समी० में y = 1 यदि x = 0 रखने पर
1= 0 + C ⇒ C = 1
C का यह मान समी० (i) में रखने पर
y = x cos-1 a + 1
\(\frac{y-1}{x}\) = cos-1a
⇒ cos\(\left(\frac{y-1}{x}\right)\) = a

प्रश्न 14.
\(\frac{d y}{d x}\) = y tan x; y = 1 यदि x = 0
हल:
⇒ \(\frac{d y}{y}\) = tan x dx
समाकलन करने पर
\(\int \frac{1}{y} d y=\int \tan x d x\)
logy = log sec x + log C
log y = log (C sec x)
y = C sec x …(i)
दिया है y = 1 यदि x = 0 तब समी० (i) से
1 = C sec 0 ⇒ C = 1
C = 1 समी० (i) में रखने पर ..
⇒ y = secx

MP Board Solutions

प्रश्न 15.
बिन्दु (0, 0) से गुजरने वाले एक ऐसे वक्र का समीकरण ज्ञात कीजिए जिसका अवकल समीकरण y’ = ex sinx है।
हल:
दिया है y’ = ex sin x
या \(\frac{d y}{d x}\) = ex sin x
⇒ dy = ex sin x dx
समाकलन करने पर
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 15

प्रश्न 16.
अवकल समी० xy\(\frac{d y}{d x}\) = (x + 2)(y + 2) के लिए बिन्दु (1, – 1) से गुजरने वाला वक्र ज्ञात कीजिए।
हल:
दिया है xy\(\frac{d y}{d x}\) = (x + 2)(y + 2)
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 16
y – 2 log (y + 2) = x + 2 log x + C …(i)
∵ वक्र बिन्दु (1, -1) से गुजरता है अतः x = 1, y = -1
∴ -1 – 2 log (1) = 1 + 2 log (1) + C [∵ log 1 = 0]
-1 = 1 + C ⇒ C = -2
C = – 2 समी० (i) में रखने पर
y – 2 log (y + 2) = x + 2 log x + 2
⇒ y – x + 2 = 2 log x + 2 log (y + 2)
⇒ y – x’ + 2 = 2 [log x (y + 2)]
y – x + 2 = log [x2 (y + 2)2]

प्रश्न 17.
बिन्दु (0, -2) से गुजरने वाले एक ऐसे वक्र का समीकरण ज्ञात कीजिए जिसके किसी बिन्दु (x, y) पर स्पर्श रेखा की प्रवणता और उस बिन्दु के ए निर्देशांक का गुणनफल उस बिन्दु के x निर्देशांक के बराबर है।
हल:
प्रश्नानुसार, y\(\frac{d y}{d x}\) = x (जहाँ \(\frac{d y}{d x}\) स्पर्श रेखा की प्रवणता है।)
y dy = x dx
समाकलन करने पर
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 17

प्रश्न 18.
एक वक्र के किसी बिन्दु (x, y) पर स्पर्श रेखा की प्रवणता, स्पर्श बिन्दु को, बिन्दु (-4, -3) से मिलाने वाले रेखाखण्डकी प्रवणता की दुगनी है। यदि यह वक्र बिन्दु (-2, 1)से गुजरता हो तो इस वक्र का समीकरण ज्ञात कीजिए।
हल:
दिया है बिन्दु (x, y) पर स्पर्श रेखा की प्रवणता = 2x [स्पर्श बिन्दु को (-4, -3) से मिलाने वाली रेखा की प्रवणता]
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 18
log (y + 3) = 2 log (x + 4) + log C
log (y + 3) = log (x + 4)2 .C
⇒ y + 3 = (x + 4)2.C …(i)
∵ वक्र बिन्दु (-2, -1) से गुजरता हैं इसलिए
x = -2, y = 1 रखने पर
4 = (2)2 C = 4 = 4C
या C = 1
समी० (i) में C =1 रखने पर
– y + 3 = (x + 4)2

MP Board Solutions

प्रश्न 19.
एक गोलाकार गुब्बारे का आयतन, जिसे हवा भरकर फुलाया जा रहा है, स्थिर गति से बदल रहा है। यदि आरम्भ में इस गुब्बारे की त्रिज्या 3 इकाई है और 3 सेकण्ड बाद 6 इकाई है, तो t सेकण्ड बाद उस गुब्बारे की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
हल:
माना किसी क्षण t गुब्बारे की त्रिज्या r तथा आयतन V है तब
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 19
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 28

प्रश्न 20.
किसी बैंक में मूलधन की वृद्धि r% वार्षिक की दर से होती है। यदि 100 रु० 10 वर्षों में दुगने हो जाते हैं, तो का मान ज्ञात कीजिए। (log 2 = 0.6931)
हल:
माना किसी समय पर मूलधन P हैं तब प्रश्नानुसार,
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 30
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 20

प्रश्न 21.
किसी बैंक में मूलधन की वृद्धि 5% वार्षिक की दर से होती है। इस बैंक में 1000 रु० जमा कराये जाते हैं। ज्ञात कीजिए कि 10 वर्ष बाद यह राशि कितनी हो जाएगी? (e0.5 = 1.648)
हल:
किसी समय t पर मूलधन P हैं तब प्रश्नानुसार,
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 21
जब t = 10 वर्ष
P = 1000 e10/20 ⇒ P = 1000e0.5
P = 1000 × 1.648 (∵ e0.5 = 1.648)
P = 1648 रु०
अत: 10 वर्ष बाद मूलधन 1648 रु० होगा।

MP Board Solutions

प्रश्न 22.
किसी जीवाणु समूह में जीवाणुओं की संख्या 1,00,000 है। 2 घण्टों में इनकी संख्या में 10% की वृद्धि होती है। कितने घण्टों में जीवाणुओं की संख्या 2,00,000 हो जाएगी। यदि जीवाणुओं के वृद्धि की दर उनमें उपस्थित संख्या के समानुपाती है।
हल:
माना किसी समय t पर जीवाणुओं की संख्या y है।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 22
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 29
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 23

प्रश्न 23.
अवकल समीकरण \(\frac{d y}{d x}\) = ex+y का व्यापक इल है
(A) ex + e-y = C
(B) ex + ey = C
(C) e-x + ey = C
(D) e-x + e-y = C
हल:
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.4 img 24