MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली

In this article, we share MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली Pdf, These solutions are solved by subject experts from the latest MP Board books.

MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली

प्रश्न 1.
दिए हुए वक्रों एवं रेखाओं से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए-
(i) y = x2, x = 1, x = 2 एवं x-अक्ष
(ii) y = x4, x = 1, x = 5 एवं x-अक्ष
हल:
(i) परवलय y = x2 का शीर्ष (0, 0) है। OY रेखा सममित है।
y = x2, x = 1, x = 2 एवं x-अक्ष से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल
= क्षेत्र PLMQ का क्षेत्रफल
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 1
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 2
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 3

प्रश्न 2.
वक्रों y = x एवं y = x2 के मध्यवर्ती क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
वक्रों के समी० y = x …(i)
y = x2 ….(ii)
समी० (i) एक सीधी रेखा को प्रदर्शित करता है जो मूल बिन्दु से गुजरती है तथा समी० (ii) एक परवलय को प्रदर्शित करती है जिसका शीर्ष (0, 0) है।
समी० (i) व (ii) को परस्पर हल करने पर प्रतिच्छेदन बिन्दु (0, 0) और (1, 1) प्राप्त होते हैं।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 4

प्रश्न 3.
प्रथम चतुर्थांश में सम्मिलित एवं y = 4x2, x = 0, y = 1 तथा y = 4 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
y = 4x2 एक परवलय का समी० है जिसका शीर्ष मूल बिन्दु है। OY रेखा सममित है।
∴ y = 1, y = 4, x = 0, y = 4x2 से घिरा क्षेत्रफल
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 5
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 6

प्रश्न 4.
y = |x + 3| का ग्राफ खींचिए एवं \(\int_{-6}^{0}|x+3|\) dx का मान ज्ञात कीजिए।
हल:
y = |x + 3|
x = -3, y = 0 पर
AQ रेखा है जो y = x + 3
जब x + 3 < 0,
y = -(x + 3) = -x – 3
AP रेखा का ग्राफ AP है।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 7
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 8

MP Board Solutions

प्रश्न 5.
x = 0 एवं x = 2π तथा वक्र y = sin x से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
y = sin x के ग्राफ पर कुछ बिन्दु इस प्रकार हैं। इन बिन्दुओं को वक्र द्वारा मिलाने से ग्राफ प्राप्त होता है।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 9
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 10
अभीष्ट क्षेत्र का क्षेत्रफल
= वक्र OPAQB तथा x-अक्ष से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल
= क्षेत्र OPA का क्षेत्रफल + क्षेत्र AOB का क्षेत्रफल
= 2 क्षेत्र OPA का क्षेत्रफल
= \(2 \int_{0}^{\pi} \sin x d x=2[-\cos x]_{0}^{\pi}\)
= 2 [1 + 1] = 2 × 2 = 4 वर्ग इकाई

प्रश्न 6.
परवलय y = 4ax एवं रेखा y = mx से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
दिए गए वक्र और सरल रेखा का समीकरण
y2 = 4ax …(1)
y = mx …(2)
y का मान समी० (1) में रखने पर,
(mx)2 = 4ar
⇒ m2x2 = 4ax
⇒ m2x = 4a
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 11
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 12
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 13

प्रश्न 7.
परवलय 4y = 3x2 एवं रेखा 2y = 3x + 12 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
परवलय तथा रेखा के समीकरण
4y = 3x2 …(1)
2y = 3x + 12 …(2)
2y का मान समी० (1) में रखने पर,
2(3x + 12) = 3x2
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 14
⇒ 6x + 24 = 3x2
⇒ 3x2 – 6x – 24 = 0
⇒ x2 – 2x – 8 = 0
⇒ x2 – 4x + 2x – 8 = 0
⇒ x (x – 4) + 2 (x – 4) = 0
⇒ (x – 4) (x + 2) = 0
∴ x = 4, -2
⇒ y = 12, 3
इस प्रकार परवलय तथा रेखा एक-दूसरे को P(-2, 3) तथा Q(4, 12) पर प्रतिच्छेदन करते हैं।
वक्र 4y = 3x2 तथा रेखा 2y = 3x + 12 द्वारा घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल
= क्षेत्र POQ का क्षेत्रफल
= समलम्ब चतुर्भुज PLMQ का क्षेत्रफल – क्षेत्र PLOMQOP
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 15
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 16

प्रश्न 8.
दीर्घवृत्त \(\frac{x^{2}}{9}+\frac{y^{2}}{4}=1\) एवं रेखा \(\frac{x}{3}+\frac{y}{2}=1\) से घिरे लघु क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
दिया है :
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 17
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 18
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 19

MP Board Solutions

प्रश्न 9.
दीर्घवृत्त \(\frac{x^{2}}{a^{2}}+\frac{y^{2}}{b^{2}}=1\) एवं रेखा \(\frac{x}{a}+\frac{y}{b}=1\) से घिरे लघु क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
दिया है :
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 20
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 21

प्रश्न 10.
परवलय x2 = y, रेखा y = x + 2 एवं x अक्ष . से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
परवलय x2 = y, शीर्ष (0, 0) के साथ y-अक्ष की धनात्मक दिशा की तरफ और ऊपर की ओर खुलने वाले परवलय को निरूपित करता है तथा y = x + 2 एक सरल रेखा को निरूपित करता है जो कि x-अक्ष को (-2, 0) पर काटता है।
अब x2 = x + 2
⇒ x2 – x – 2 = 0
⇒ x2 – 2x + x – 2 = 0
⇒ x(x – 2) + 1(x – 2) = 0
⇒ (x – 2) (x + 1) = 0
∴ x = 2, -1
जब : x = 2, y = (2)2 = 4
जब x = -1, y = (-1)2 = 1
∴ दो वक्र x = y और y = x + 2 विन्दु (2, 4) और (-1, 1) पर प्रतिच्छेदन करते हैं।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 22

प्रश्न 11.
समाकलन विधि का उपयोग करते हुए वक्र |x| + |y| = 1से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
समीकरण |x| + |y| = 1 चार सरल रेखाओं को निरूपित करते हैं।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 23
(i) x > 0, y > 0, x + y = 1
∴ y = 1 – x
(ii) x < 0, y > 0, -x + y = 1
∴ x – y = -1
(iii) x < 0, y < 0, -x – y = 1
∴ x + y = -1
(iv) x > 0, y < 0, x – y = 1
इन रेखाओं से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल
= क्षेत्र ABCD का क्षेत्रफल
= 4 × ∆OAB का क्षेत्रफल
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 24

प्रश्न 12.
वक्रों {(x, y) : y ≥ x2 तथा y = |x|} से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
वक्र x2 = y एक परवलय है जिसका शीर्ष (0, 0) है। रेखा OY सममित है।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 25
समीकरण y = |x| दो रेखाओं को निरूपित करता है।
जब x > 0, y = x; जब x < 0, y = -x
y = x, x2 = y को (0, 0), (1, 1) पर काटती है।
y = -x, x2 = y को (0, 0), (-1, 1) पर काटती है।
अभीष्ट क्षेत्रफल = 2 × क्षेत्र OPQ का क्षेत्रफल
= 2 [∆OLQ का क्षेत्रफल – क्षेत्र OLOPO का क्षेत्रफल]
= \(\left[\int_{0}^{1} y_{1} d x-\int_{0}^{1} y_{2} d x\right]\)
[जहाँ y1 रेखा y = x तथा y2 वक्र x2 = y के लिए प्रयुक्त किए गए हैं।
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 26

MP Board Solutions

प्रश्न 13.
समाकलन विधि का उपयोग करते हुए एक ऐसे त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्षों के निर्देशांक A(2, 0), B (4, 5) एवं C (6, 3) हैं।
हल:
रेखा AB का समीकरण,
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 27
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 28
अभीष्ट क्षेत्रफल = ∆ABC द्वारा घेरे गए क्षेत्र का क्षेत्रफल
= क्षेत्र ∆AMB का क्षेत्रफल + समलम्ब चतुर्भुज BMNC का क्षेत्रफल – क्षेत्र AANC का क्षेत्रफल
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 29

प्रश्न 14.
समाकलन विधि का उपयोग करते हुए, रेखाओं 2x + y = 4, 3x – 2y = 6 एवं x – 3y + 5 = 0 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
दिये गये समी०
2x + y = 4 …(i)
2x – 2y = 6 …(ii)
एवं x – 3y + 5 = 0
समी० (i) व (ii) को हल करने पर
x = 2, y = 0
समी (ii) व (iii) को हल करने पर
x = 4, y = 3
समी० (iii) व (i) को हल करने पर
x = 1, y = 2
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 30
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 31

प्रश्न 15.
क्षेत्र {(x, y): y2 ≤ 4x, 4x2 + 4y2 ≤ 9} का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
y2 = 4x परवलय है जिसमें शीर्ष (0, 0) तथा x-अक्ष है।
4x2 + 4y2 = 9 एक वृत्त को निरूपित करता है।
केन्द्र (0, 0) तथा त्रिज्या = \(\frac{3}{2}\) है!
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 32
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 33

16 से 19 तक के प्रश्नों के सही उत्तर का चयन कीजिए-
प्रश्न 16.
वक्र y = x3, x-अक्ष एवं कोटियों x = -2, x = 1 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है-
(A) -9
(B) \(\frac{-15}{4}\)
(C) \(\frac{15}{4}\)
(D) \(\frac{17}{4}\)
हल:
वक्र y = x3
अवकलन करने पर,
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 34
\(\frac{d y}{d x}\) = 3x2, जो सदैव धनात्मक रहता है।
∴ वक्र निरन्तर वर्धमान है।
\(\frac{d y}{d x}\) = 0, x = 0 मूल बिन्दु पर x-अक्ष स्पर्श रेखा है।
अभीष्ट क्षेत्रफल = छायांकित भाग का क्षेत्रफल
= क्षेत्र AQO का क्षेत्रफल + क्षेत्र OBP का क्षेत्रफल
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 35
अतः विकल्प (D) सही है।

MP Board Solutions

प्रश्न 17.
वक्र y = x|x|, x-अक्ष एवं कोटियों x = -1 तथा x = 1 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है-
(A) 0
(B) \(\frac{1}{3}\)
(C) \(\frac{2}{3}\)
(D) \(\frac{4}{3}\)
हल:
जब x > 0, |x| = x
∴ वक्र का समीकरण y = x2
जब x < 0, |x| = -x
वक्र का समीकरण y = -x2
वक्र y = x|x|, x ≥ -1, x ≤ 0
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 36
अतः विकल्प (C) सही है।

प्रश्न 18.
क्षेत्र y2 ≥ 6x और वृत्त x2 + y = 16 में सम्मिलित क्षेत्र का क्षेत्रफल है-
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 37
हल:
दिए हुए वक्रों के समीकरण
x2 + y = 16 …(1)
y2 = 6x …(2)
समी० (1) में से (2) को घटाने पर,
x2 = 16 – 6x
⇒ x22 + 6x – 16 = 0
(∴ x + 8) (x – 2) = 0; x = -8, 2
जब x = 2, y2 = 6 × 2 = 12
∴ y = ± 2\( \sqrt{{3}} \)
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 38
यहाँ पर y2 > 6x, परवलय से बाहर का क्षेत्रफल ज्ञात करेंगे।
परवलय एवं वृत्त के अन्दर का क्षेत्रफल
= क्षेत्र POQAP का क्षेत्रफल
= 2 [क्षेत्र POMA का क्षेत्रफल]
= 2 [क्षेत्र POM का क्षेत्रफल + क्षेत्र PMA का क्षेत्रफल]
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 39
अतः विकल्प (C) सही है।

प्रश्न 19.
y-अक्ष, y = cosx एवं y = sin x, 0 ≤ x ≤ \(\frac{\pi}{2}\) घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है-
(A) 2(\( \sqrt{{2}} \) – 1)
(B) \( \sqrt{{2}} \) – 1
(C) \( \sqrt{{2}} \) + 1
(D) \( \sqrt{{2}} \)
हल:
समीकरण y = cos x तथा y = sin x में y का मान समान रखने पर,
cosx = sin x .
∴ tan x = 1 या x = \(\frac{\pi}{4}\)
जब x = \(\frac{\pi}{4}\) sin x = cos x =\(\frac{1}{\sqrt{2}}\),
y-अक्ष, y = cos x, y = sin x
0 ≤ x ≤ \(\frac{\pi}{2}\) से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल
A = क्षेत्र OPB का
= क्षेत्र OPA का क्षेत्रफल + क्षेत्र APB का क्षेत्रफल
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 40
MP Board Class 12th Maths Book Solutions Chapter 8 समाकलनों के अनुप्रयोग विविध प्रश्नावली 41
अतः विकल्प (B) सही है।