MP Board Class 12th English The Spectrum Solutions Chapter 14 India: Vision 2020 (A.P.J. Abdul Kalam)
India Vision 2020 Exercises From The Text-Book
Word Power
(A) बायें स्तम्भ के मूल शब्दों को दायें स्तम्भ के अर्थ से मिलाइए :
Answer:
- fact – as in manufacture-to do, make
- manu – as in manufacture-hand
- equ – as in equilibrium-equal, even
- fer – as in transfer-to carry, bring
- am – as in amateur-love
(B) नीचे दिये गये कथनों के लिए कोष्ठक में दिये गये सही शब्दों को भरिये :
Answer:
- Autocracy – an absolute government.
- Bureaucracy – government by officials.
- Democracy – government by the representatives of the people.
- Dictatorship – government of an absolute ruler.
- Republic – a state governed by representatives and usually a president.
- Monarchy – a state ruled by a king or queen.
- Anarchy – the absence of government in a country.
Comprehension
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Question 1.
What makes the author believe that India is ready for action now? [2014]
लेखक को किस बात से विश्वास हो जाता है कि भारत अब कार्यवाही के लिए तैयार है?
Answer:
The author believes because a large part of our population is young and raring for change. The missed opportunities are history for them.
लेखक को विश्वास है क्योंकि हमारी जनसंख्या का एक बड़ा भाग नौजवान है और परिवर्तन के लिए तत्पर है। खोये हुए अवसर उनके लिए इतिहास बन चुके हैं।
Question 2.
Why did the private sector in post-independence India suffer from lack of self-confidence?
स्वातन्त्रयोत्तर काल में भारत में निजी क्षेत्र में आत्मविश्वास का अभाव क्यों रहा?
Answer:
In post-independence India, industry was controlled by the government. People required licenses and permits to launch new projects. As a result, Indian companies could not compete with the best in the world, and this led to a lack of self-confidence in private sector.
स्वातन्त्रयोत्तर भारत में उद्योगों पर सरकार का नियन्त्रण था। नये प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए लोगों को लाइसेंस और अनुमति की जरूरत होती थी। परिणामस्वरूप भारतीय कम्पनियाँ विश्व की सर्वोत्तम कम्पनियों से मुकाबला नहीं कर सकी, और इस सबसे निजी क्षेत्र में आत्मविश्वास का अभाव हो गया।
Question 3.
Describe the modern day achievements of Indians [2009, 10, 13]
भारतीयों की आधुनिक उपलब्धियों के विषय में वर्णन कीजिए।
Answer:
The modern day achievements of Indians include our own missiles, our I.T. companies, our agriculture production, our pharmaceutical industries, our technological advancements, our highly qualified professionals, etc.
भारतीयों की आधुनिक उपलब्धियों में शामिल हैं हमारी अपनी मिसाइलें, हमारी आई टी कम्पनियाँ, हमारा कृषि उत्पादन, हमारी दवा कम्पनियाँ, हमारी तकनीकी उन्नति, हमारे उच्च शिक्षित पेशेवर लोग आदि।
Question 4.
What is the contribution of satellite communication in increasing awareness?
जागरूकता बढ़ाने में सेटेलाइट संचार का क्या योगदान है?
Answer:
Satellite communication has given boost to explosive growth in television which in turn has exposed people to the realities existing elsewhere in the world.
सेटेलाइट संचार ने टेलीविजन के जबर्दस्त विकास को बढ़ावा दिया है जिससे लोग दुनिया भर में व्याप्त वास्तविकताओं से रूबरू हुए हैं।
Question 5.
What are the impediments in India’s development?
भारत के विकास में क्या बाधाएँ हैं?
Answer:
Pervasive corruption, mindless bureaucracy and greedy politicians are some of the impediments in India’s development.
चहुँ ओर व्याप्त भ्रष्टाचार, संवेदनहीन नौकरशाही व लालची राजनीतिज्ञ विकास के मार्ग में आने वाली कुछ बाधाएँ हैं।
Question 6.
What place does agriculture occupy in Vision 2020? [2012, 17]
परिदृश्य 2020 में कृषि का क्या स्थान है?
Answer:
Agriculture would have become very remunerative to farmers with the success of the Second Green Revolution. India will have surplus food products to export to the world.
द्वितीय हरित क्रान्ति की सफलता के पश्चात् किसानों के लिए कृषि बहुत बड़ी आय का साधन हो जायेगी। भारत के पास दुनिया में निर्यात हेतु खाद्य पदार्थ बहुतायत मात्रा में उपलब्ध होंगे।
Question 7.
What role would Indian industry play in the coming years?
आने वाले वर्षों में भारतीय उद्योग की क्या भूमिका होगी?।
Answer:
In the coming years, agro-processing industries, chemical industries etc. will play a major role.
आने वाले वर्षों में कृषि से सम्बन्धित उद्योग, कैमिकल उद्योग आदि बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
Question 8.
In which area will India become a global leader? [2010, 16]
किस क्षेत्र में भारत विश्व में एक ताकत बन जायेगा?
Answer:
India will become a global leader in the services sector, providing excellent services within the country and outside.
भारत सेवा के क्षेत्र में देश के भीतर व बाहर श्रेष्ठ सेवाएँ देकर विश्व में एक ताकत बन जायेगा।
Question 9.
How can good infrastructure contribute to development?
अच्छे संसाधन किस प्रकार विकास में योगदान दे सकते हैं?
Answer:
Through speedy growth of roads, railways, telecommunications and electricity, good infrastructure can contribute to development.
सड़कों, रेलवे, दूरसंचार तथा विद्युत के त्वरित विकास के माध्यम से अच्छे संसाधन विकास में योगदान दे सकते हैं।
Question 10.
How can we realise the vision?
हम किस प्रकार परिदृश्य को प्राप्त कर सकते हैं?
Answer:
We can realise the vision only when we achieve the target set for it. This will not happen spontaneously, nor can be left to the government, planners, scientists or economists alone. Everyone has a role to play, each and every person in India.
हम इस परिदृश्य को प्राप्त कर सकते हैं तब जब हम इसका लक्ष्य निर्धारित करें। यह अचानक नहीं होगा, न ही ये सरकार पर छोड़ा जा सकता है, न योजना बनाने वालों पर, न वैज्ञानिकों पर और न अर्थशास्त्रियों पर। भारत में प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी पड़ेगी।
Question 11.
How can we imitate the examples of Japan and Germany?
हम जापान व जर्मनी के उदाहरण का किस प्रकार अनुसरण कर सकते हैं?
Answer:
We can imitate the examples of Japan and Germany by looking at the miracles achieved by them through great determination and effort. We must work hard at whatever we are doing.
समर्पण भाव व प्रयासों के साथ जापान व जर्मनी ने जो चमत्कार सफलतापूर्वक हासिल किये, उनका अवलोकन कर हम उनका अनुसरण कर सकते हैं। हम जो भी करें, उसे कठिन परिश्रम के साथ करना चाहिए।
Question 12.
How has the Indian I.T. industry grown?
भारतीय आई टी उद्योग किस प्रकार बढ़ा है?
Answer:
Indian I.T. industry has grown from virtually nothing to an industry which is winning India much global recognition. This industry has grown largely on its own, without too much government assistance.
भारतीय आई टी उद्योग शून्य से उस स्तर तक पहुँच गया जहाँ भारत की पहचान विश्व में होने लगी। यह उद्योग ज्यादातर अपने बलबूते पर ही विकसित हुआ है, जिसमें सरकारी सहायता ज्यादा नहीं है।
Question 13.
How can we help in the establishment of a stable framework of government?
सरकार के स्थायी ढाँचे को स्थापित करने में हम किस प्रकार सहायता कर सकते
Answer:
We can formulate policies for people. We should learn to facilitate without attempting to control it. We should also learn how to work with people. In this way we can help in the establishment of a stable framework of government.
हम जनता के लिए नीतियाँ तैयार कर सकते हैं। हमें नियन्त्रण करने का प्रयास करने के बजाय सुविधायें मुहैया करना सीखना चाहिए। हमें यह भी सीखना चाहिए कि लोगों के साथ रहकर किस प्रकार कार्य किया जा सकता है। इस प्रकार हम सरकार के स्थायी ढाँचे को स्थापित करने में सहायता कर सकते हैं।
Question 14.
Make a list of civic duties as suggested by Dr. Kalam. [2009, 14, 15, 18]
डॉ. कलाम द्वारा सुझाये गये नागरिक कर्तव्यों की सूची बनाइए।
Answer:
The duties are as follows :
- Participate, enthusiastically and creatively, in civic programs in your school and neighborhood.
उत्साहपूर्वक, रचनात्मक रूप से अपने विद्यालय व पड़ोस में होने वाले नागरिक कार्यक्रमों में भाग लीजिए। - Clean up a local park.
एक स्थानीय पार्क को स्वच्छ बनाइए। - Plant trees.
वृक्ष रोपें। - Help underprivileged children.
निर्धन, असहाय बच्चों की सहायता करें। - Keep your school campus clean. कर्तव्य निम्नवत् हैं
अपने स्कूल प्रांगण को स्वच्छ रखें।
Question 15.
How has Singapore become one of the cleanliest cities in the world?
किस प्रकार सिंगापुर विश्व के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक बन गया है?
Answer:
Singapore has become one of the cleanliest cities in the world due to programs started by the government and willingly assisted by its citizens.
सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रमों व नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से मदद किये जाने के कारण सिंगापुर विश्व के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक बन गया है।
Question 16.
What does Dr. Kalam mean by having an indomitable spirit? [2009]
अजेय भावना रखने से डॉ. कलाम का क्या तात्पर्य है?
Answer:
By indomitable spirit, Dr. Kalam means to continue trying to do something despite difficulties and regardless of any setbacks we may face along the way.
अजेय भावना से डॉ. कलाम का तात्पर्य है कठिनाइयों के बावजूद किसी कार्य को करते रहना और इस बात की तनिक भी चिन्ता न करना कि मार्ग में कितनी असफलताओं का हमें सामना करना पड़ सकता है।
Question 17.
What effect could the ‘Ignited mind’ working with indomitable spirit produce?
उत्साही दिमाग अजेय भावना के साथ क्या प्रभाव उत्पन्न कर सकता है?
Answer:
The ‘Ignited mind’ working with indomitable spirit can produce wonders. The ignited mind gives new ideas and the indomitable spirit makes . it happen.
उत्साही दिमाग अजेय भावना के साथ रहे तो आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है। उत्साही दिमाग नये विचार देता है और अजेय भावना इसे सच बनाती है।
Language Practice
1. निम्नलिखित वाक्यों में Noun clauses underline करो-
Answer:
- I heard that he was ill.
- Tell me where she has gone.
- He asked why I was late.
- That she is still alive is a consolation.
- Whether they can start tomorrow seems uncertain.
2. निम्न वाक्यों को complex sentences में बदलो:
Answer:
- He expects that he will get a prize.
- Raju pleaded that he was ignorant of the law.
- I know that he is trustworthy.
- He admitted that he was guilty.
- The reason why he failed will never be known.
3. निम्न वाक्यों को रिक्त स्थानों को relative pronoun अथवा adverbs से भरिए:
Answer:
- This is the station where I met her.
- Do you know the girl whom I danced with.
- Do you know the girl who danced with me.
- 2nd October is the day when we celebrate Gandhi Jayanti.
- The horror film was the reason why she could not sleep last nigh
- Greengrocer is a shop where you can buy vegetables.
4. निम्नलिखित वार्तालाप में सही relative pronoun भरिए:
Answer:
- Shahbaz : I am looking for someone who buys stamps.
- Samarth : I have got a lot of friends who collect them why?
- Shahbaz : I want to sell a few old ones which may be valuable.
- Samarth : Mr. Gupta is the only dealer I know who gives good prices.
- Shahbaz : Look, here is my collection, Samarth: These black ones are the first stamps which were ever printed.
- Shahbaz : A friend who saw them wanted to buy those.
- Samarth : Well, don’t sell them yet. You have got one or two which may make you rich.
Listening time
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
1. When was our state formed?
Answer:
Our state was formed on 1st November, 1956.
2. Which are our neighboring states?
Answer:
Our neighboring states are Maharashtra, Gujarat, Rajasthan, U. P., Chhattisgarh.
3. How many towns are there in the state?
Answer:
There are 394 towns in the state.
4. Which cities have benches of High Court?
Answer:
Gwalior and Indore have benches of High court.
5. Which is the main occupation in our State?
Answer:
Agriculture is the main occupation in our state.
India : Vision 2020 Summary
– A. P. J. Abdul Kalam
प्रस्तुत अध्याय में भारत के 2020 के परिदृश्य के लिए कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान किया गया है। हमसे अपेक्षा की गयी है कि हम खोये हुए अवसरों को भूलकर भविष्य को दृष्टिगत रखें। आज के समय में भारतीय कम्पनियाँ और भारतीय उद्योग विश्व के सर्वोत्तम उद्योग से प्रतिस्पर्धा में हैं। तकनीक के क्षेत्र में हमने नये मुकाम हासिल किए हैं। – वास्तव में 2020 तक जो कुछ प्राप्त करने का हमारा लक्ष्य है, उनमें प्रमुख हैं- भारत को विकसित देश बनाना, पाँच सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों में से एक बनाना, बहुतायत में खाद्यान्न उत्पादन, अपने संसाधनों के बलबूते देश को मशीन के उत्पादन का केन्द्र बनाना, सड़क, रेलवे, दूरसंचार व विद्युतीकरण की त्वरित उन्नति से विकास को गति देना, स्वास्थ्य व शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाना आदि। हम इस सपने को पूर्ण करने में निम्न प्रकार से सहायक हो सकते हैं उद्यमी बनकर, नित नयी खोज करके, कार्य उचित तरीके से करने की कला सीखकर, अपने नागरिक के कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करके आदि। यह सब कुछ हासिल करने के लिए हमें कुछ शपथ लेनी होगी, तभी यह सपना सच होगा। हमें अपनी शिक्षा व सौंपा गया कार्य समर्पण भाव से करना होगा, हमें दस निरक्षरों को साक्षर बनाना होगा, हमें दस पौधे रोपने होंगे, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूमकर कम से कम पाँच लोगों को सामाजिक बुराइयों से बचाना होगा, दीन-दुखियों का दर्द कम करना होगा, धर्म, जाति व भाषा के आधार पर अन्तर नहीं करना होगा, ईमानदार बनना होगा, जागरूक नागरिक बनना होगा, विकलांगों का जिस्म बनना होगा, देश की सफलता पर जश्न मनाना होगा।