MP Board Class 11th General English Grammar Modals

Looking to improve English skills and gain more subject knowledge then the best resources that you can use here is MP Board Class 11th General English Grammar Modals. In the MP Board Class 11th English textbook Answers pdf, subject experts covered all types of questions and answers related to the topics, quick notes, summary, solved & unsolved exercises, etc. If you are planning to prepare Chapter wise Questions and Answers, then you’re suggested to go with this MP Board Class 11th English Textbook Solutions PDF for better understanding and preparation.

MP Board Class 11th General English Grammar Modals

Anomalous finites be, have तथा do व उनके रूप temporal finites कहलाते हैं और अंग्रेजी भाषा की व्याकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनकी negatives, questions, tenses और passives की रचना में बड़ी अहम् भूमिका होती है। किन्तु शब्दकोष में इनका अर्थ देखने से हमें विशेष लाभ नहीं होता क्योंकि इनमें शाब्दिक अर्थ नहीं के बराबर होता है। इसके विपरीत can, could, may, might, shall, should, will, would, must, ought to, need, dare और used to जिन्हें हमने modal finites के अन्तर्गत रखा है, व्याकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ अर्थ के क्षेत्र में भी बड़ी अहम् भूमिका निभाते हैं। Modal finites में आपस में काफी समानताएँ हैं :

1. Form की दृष्टि से modal finites अन्य finites से काफी भिन्न हैं। 3rd person singular subject के साथ इनमें -5 या-es नहीं लगता। इस प्रकार इनके infinitive, present participle तथा past participle forms का उपयोग नहीं होता।

2. could, might, should और would क्रमश: can, may, shail और will के past tense के रूप में प्रयुक्त होते हैं। परन्तु यह उनके function का केवल एक छोटा-सा क्षेत्र है। इनका अधिकतर उपयोग present और future की घटनाओं की अभिव्यक्ति के लिए होता है। शेष में से dare, need, must और ought ‘to के past tense के रूप उपलब्ध नहीं हैं तथा उनका उपयोग भूतकाल की घटनाओं के लिये नहीं होता। वहीं used to का present tense का रूप उपलब्ध नहीं है व उसका उपयोग present या future की घटनाओं के लिये नहीं किया जाता।

3. वास्तव में need और used दोनों एक ही spelling की दो अलग-अलग क्रियाएँ हैं तथा दोनों का कार्यक्षेत्र और अर्थ एक-दूसरे से काफी भिन्न हैं। एक need anomalous finite के समान कार्य करती है वह उसके साथ questions और negatives में do के forms की आवश्यकता नहीं होती जबकि जो need regular verb के समान कार्य करती है जिसका अर्थ होता है “आवश्यकता होना”; उसके साथ questions और negatives में do के forms का उपयोग करना पड़ता है:

  • We need a lot of paper every month.
  • We do not need a lot of paper every month.
  • Do we need a lot of paper every month?

इसी प्रकार use की दो क्रियाएँ हैं, एक anomalous finite के समान काम करती है-used to- तथा दूसरी regular verb के समान कार्य करती है तथा इसके साथ questions और negatives में do के form का उपयोग करना पड़ता है :

  • They use a lot of paper every month.
  • They do not use a lot of paper every month.
  • Do they use a lot of paper every month?

4. Ought और used को छोड़कर सभी के साथ main verb का bare infinite (infinitive without to) का उपयोग होता है। केवल ought और used के बाद to-infinitive का उपयोग होता है :
You need not come to this meeting.
(तुम्हारा इस बैठक में आना जरूरी नहीं है।)

You must come to this meeting.
(तुम्हारा इस बैठक में आना जरूरी है।)

You ought to come to this meeting.
(तुम्हें इस बैठक में आना चाहिए।)

Can you come to this meeting?
(क्या तुम इस बैठक में आ सकते हो?)

I used to attend such meetings.
(भूतकाल में मैं इस प्रकार की बैठकों में आता था।)

5. Function की दृष्टि से भी modal finites अन्य finites से काफी भिन्न हैं। इनका उपयोग ऐसी घटनाओं के लिए नहीं किया जा सकता जो निश्चित रूप से घट रही हों या घट चुकी हों। used to का उपयोग केवल भूतकाल में आदतन घटने की प्रत्याशा में उनके घटने की सम्भावना, आवश्यकता, अनिवार्यता आदि की चर्चा करने के लिए किया जाता है :

They can finish the work by Saturday.
(उनमें शनिवार तक कार्य पूर्ण करने की योग्यता है।)

They may finish the work by Saturday.
(उनके शनिवार तक काम पूरा कर लेने की सम्भावना है।)

They might finish the work by Saturday.
(ऐसी सम्भावना है कि वे शनिवार तक काम पूरा कर लेंगे–पर सम्भावना ऊपर वाले वाक्य से कम है)

They will finish the work by Saturday.
(वे शनिवार तक काम पूरा कर लेंगे।)

They must finish the work by Saturday.
(उन्हें शनिवार तक काम पूरा कर लेना होगा।)

They needn’t finish the work by Saturday.
(यह आवश्यक नहीं है कि वे शनिवार तक काम पूरा कर लें।)

They ought to finish the work by Saturday.
(शनिवार तक काम पूरा करना उनकी नैतिक बाध्यता है।)

6. Modal finites के बाद perfect infinitive (have + past participle) का उपयोग कर हम ऐसी घटनाओं की चर्चा कर सकते हैं जिन्हें भूतकाल में घटना था परन्तु वे नहीं घर्टी या जिनके बारे में निश्चित रूप से ये नहीं जानते कि वे घटी या नहीं :

They could have come earlier.
(वे पहले आ सकते थे-पर नहीं आए।)

You should have told me at once.
(तुम्हें मुझको तुरन्त बताना चाहिए था—पर तुमने नहीं बताया।)

They may have missed the train.
(हो सकता है उनकी ट्रेन छूट गई हो हमें निश्चित नहीं मालूम कि क्या हुआ।)

They will have come by now.
(वे अभी तक आ चुके होंगे-हमें निश्चित नहीं मालूम कि वे वास्तव में आए या नहीं।)

She must have typed the letter.
(उसने पत्र टाइप कर लिया होगा—सम्भावना है, पर निश्चित नहीं मालूम।)

SHALL and WILL

Future tense में 1st person subjects-I और we के साथ shall तथा 2nd person -you- 311 3rd person—he, she, it, they, the boy, the car, the girls, etc. के साथ will का उपयोग किया जाता है।

I shall be seventy next birthday.
(मैं अगले जन्मदिन पर सत्तर वर्ष का हो जाऊँगा।)

We shall have a good monsoon this year.
(इस वर्ष मानसून की वर्षा अच्छी होगी।)

Tomorrow will be Monday.
(कल सोमवार होगा।)

The sun will set at 17.56 hours today.
(आज सूर्यास्त 5 बजकर 56 मिनट पर होगा।)

Next year they will celebrate the golden jubilee of their marriage.
(अगले वर्ष वे अपनी शादी की स्वर्ण जयन्ती मनायेंगे।)

The train will reach Jabalpur about an hour late.
(ट्रेन जबलपुर करीब एक घंटे देर से पहुँचेगी।)

Note : क्योंकि औपचारिक लेखन व भाषण के अलावा सभी परिस्थितियों में
subjects, विशेषकर pronoun subjects के साथ shall और will का contracted form-II,जो दोनों के लिये एक जैसा ही है प्रयुक्त होता है, अत: Modern English में shall और will का अन्तर करीब-करीब समाप्त हो गया है।

केवल प्रश्नवाचक वाक्यों में, जहाँ ये subject के पूर्व आते है और इस कारण इनके contracted form का उपयोग नहीं किया जा सकता, इनका अन्तर अभी भी बरकरार है।

Shall

1. Shall का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में किया जाता है जिनके द्वारा हम किसी के लिये कुछ करने का प्रस्ताव करते हैं तथा हमें उम्मीद होती है कि हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जायेगा :

Shall I spell that word for you?
(क्या मैं उस शब्द की हिज्जे कर दूँ?)

2. Shall का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में भी किया जाता है जिनके द्वारा हम किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कुछ करने का सुझाव देते हैं :

Shall we go and see a film?
(क्यों न हम लोग जाकर एक फिल्म देखें?)

3. Shall का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में भी किया जाता है जिनके द्वारा हम स्वयं कुछ करने का सुझाव देते हैं :

Shall I contact the chairman?
(क्या मैं चेयरमेन से सम्पर्क स्थापित करूँ?)

4. Shall का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में भी किया जाता है जिनके द्वारा हम किसी से निर्देशों के लिए आग्रह करते हैं :

What shall we do now?
(अब हमें क्या करना चाहिए?)

5. Shall का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में भी किया जाता है जिनके द्वारा हम किसी से सलाह देने का आग्रह करते हैं :

Which book shall I buy?
(मैं कौन-सी किताब खरीदूँ?)

6. Shall का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में किया जाता है जिनके द्वारा कुछ जानकारी चाही जाती है :
Shall I need some help there?
(क्या वहाँ मुझे कुछ सहायता की आवश्यकता होगी?)

When shall we go there?
(हम लोग वहाँ कब जाएँगे?)

Where shall we be this time tomorrow?
(कल इस समय हम कहाँ होंगे?)

7. 2nd और 3rd person subjects के साथ shall का उपयोग कानूनी या शासकीय शर्तों में होता है। ऐसे वाक्यों में इसके contracted form का उपयोग नहीं किया जाता:

Candidates shall not be allowed to use calculators.
(परीक्षार्थियों को केलक्युलेटर का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।)

Applicants shall submit three copies.
(आवेदकों को तीन प्रतियाँ प्रस्तुत करनी होंगी।)

Will

1. 1st person subjects के साथ will का उपयोग ऐसे वाक्यों में किया जाता है जो
किसी कार्य को करने में सहयोगशीलता दिखाते हैं :

A. Can somebody help me?
(क्या कोई मेरी मदद कर सकता है?)

B. I will.
(मैं करूँगा।)

2. 1st person subjects के साथ will का उपयोग ऐसे वाक्यों में किया जाता है, जो किसी कार्य को करने का प्रस्ताव करते हैं :
A. There isn’t any bread in the house.
(घर में डबलरोटी नहीं है)

B. Don’t worry. I will go and get some.
(चिन्ता मत करिये। मैं जाकर ले आऊँगा।)

3. 1st person subjects के साथ will का उपयोग ऐसे वाक्यों में किया जाता है जिनसे दृढ़ निश्चय या वादा प्रकट किया जाता है।

I will stop smoking.
(मैं सिगरेट पीना छोड़ दूंगा।)

4. 1st person subjects के साथ will का उपयोग ऐसे वाक्यों में किया जाता है जो धमकी देने का काम करते हैं :
I will break your neck.
(मैं तुम्हारी गर्दन तोड़. दूंगा।)

5. 2nd person subject के साथ will का प्रश्नवाचक वाक्य में उपयोग किसी से कुछ करने का अनुरोध करने के लिए किया जाता है :

Will you pass the salt, please?
(कृपया क्या नमक इधर बढ़ाने का कष्ट करेंगे?)

अनुरोध के लिय उपयोग किये गये प्रश्नवाचक वाक्यों में will के स्थान पर would का उपयोग अनुरोध को ओर अधिक विनम्र बना देता है :
Would you pass the salt, please?
(कृपया क्या नमक इधर बढ़ाने का कष्ट करेंगे?)

6. 2nd person subject के साथ will का उपयोग आज्ञा देने के लिए किया जाता है:
Will you be quiet?
(खामोश रहो।)

7. 2nd person subject के साथ will का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में किया जाता है जिनका अभिप्राय किसी से कोई कार्य करने का अनुरोध करने के लिए किया जाता है :
Will you have some more coffee?
(थोड़ी और कॉफी लीजिए।)

ऐस प्रश्नों में will के स्थान पर won’t का उपयोग अनुरोध को और सबल बना देता है:

Won’t you have some more coffee?
(थोड़ी और कॉफी लीजिए न।)

8. 1st और 3rd person subjects के साथ won’t का उपयोग किसी कार्य को करने से इन्कार करने के लिए भी किया जाता है :

No I won’t do it.
(नहीं, मैं यह नहीं करूँगा।)

She won’t open the door. (वह दरवाजा खोलने से इन्कार कर रही है।)

3rd person subjects के साथ won’t का उपयोग ऐसी चीजों की चर्चा के लिए भी किया जाता है, जो हमारी इच्छा के अनुसार काम नहीं करती :
The scooter won’t start.
(स्कूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है।)

The door won’t open.
(दरवाजा खुल ही नहीं रहा है।)

9. 2nd और 3rd person subjects के साथ will का उपयोग ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में किया जाता है जिनके द्वारा कुछ जानकारी चाही जाती है :

How will you reach there?
(तुम वहाँ कैसे पहुँचोगे?)

Why will he oppose our suggestions?
(वह हमारे सुझाव का विरोध क्यों करेगा?)

10. 3rd person subjects के साथ will का उपयोग तथ्यात्मक कथन के लिए भी किया जाता है :
There will be time for questions after the lecture.
(लेक्चर के बाद प्रश्नों के लिये समय होगा।)

They will not be able to come tomorrow.
(वे कल नहीं आ सकेंगे।)

11: 3rd person subjects के साथ will का उपयोग वर्तमान के आदतन व्यवहार के लिए भी होता है :

She will sit for hours without saying anything.
(वह बिना कुछ कहे घंटों बैठी रहती है।)

12. 3rd person subjects के साथwill तथा won’t का उपयोग किसी चीज के स्वाभाविक व्यवहार या उसकी विशेषता बताने के लिए भी होता है :

Sulphuric acid will dissolve most metals.
(सल्फ्यूरिक एसिड अधिकतर धातुओं का विलयन कर लेता है।)

Gold won’t dissolve in hydrochloric acid.
(सोना हाइड्रोक्लोरिक एसिड में नहीं घुलता।)

Should And Would

1. Should और would का उपयोग subordinate clause में जबकि main clause की verb past tense में हो, shall और will के past form के रूप में होता है। ऐसा अधिकतर reported speech में होता है :

  • I said, “I shall be there before ten.”
  • I said that I should be there before ten.
  • He said, “They will see you again tomorrow.”
  • He said that they would see me again the next day.

Note: आजकल reported speech में 1st person subjects के साथ भी should के स्थान पर would का उपयोग करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसका एक कारण यह हो सकता है कि इससे should के औचित्य के अर्थ में व्याख्या की जाने की सम्भावना समाप्त हो जाती है :
I said I would be there before ten.

2. Should और would का उपयोग conditional constructions में भी होता है :

If I worked hard, I should be paid well.
(यदि मैं मेहनत से काम करता तो मुझे अच्छी मजदूरी मिलती।)

If he worked hard, he would be paid well.
(यदि वह मेहनत से काम करता तो उसे अच्छी मजदूरी मिलती।)

Note : ऐसे वाक्यों में भी आजकल 1st person subjects के साथ should के स्थान पर would का उपयोग करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है :
If I worked hard, I would be paid well.

Should

1. Should और ought to का उपयोग सभी प्रकार के subjects के साथ कर्तव्य, बाध्यता, या औचित्य की चर्चा के लिए किया जाता है। बाध्यता को मुख्य रूप से दो भागों में बाँट सकते हैं :
(i) बाध्यता जहाँ चुनाव करने का अवसर नहीं होता-कानून या नियम के अनुरूप यह कर सकते हो, यह नहीं कर सकते,

जैसे-
In India, you must keep to your left while driving.
(भारत में, तुम्हें बायें हाथ पर वाहन चलाना चाहिए।)

(ii) बाध्यता जहाँ चुनाव करने का अवसर होता है, जैसे
You should help old people.
(तुम्हें बूढ़े व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए।)

यह एक सामाजिक बाध्यता है। यदि तुम ऐसा नहीं करते तो कानूनन तुम्हें दण्ड नहीं मिल सकता पर समाज में तुम्हारे सम्मान को ठेस पहुँच सकती है, या:

I ought to go and see my doctor.
(मुझे अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।)

यदि मैं ऐसा नहीं करता तो मुझे दण्ड तो नहीं मिल सकता पर इसके न करने से मुझे ही नुकसान होने वाला है।

Note : Should और ought to के अर्थ में बहत साम्य है. अतः इन अर्थों में एक के स्थान पर दूसरे का उपयोग किया जा सकता है। (देखिये आगे ought to)

2. Should का उपयोग सम्भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है :

Our team should win this series.
(Provided they keep playing like this.)
(हमारी टीम यह श्रृंखला जीत जायेगी–यदि वे इसी प्रकार खेलते रहे तो।)

3. Should का उपयोग यह व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है कि क्या करना अच्छा या उचित है। यह ऊपर 1 पर बताए अर्थ के करीब-करीब समान है :

We should send him a reply.
(हमें उसे उत्तर दे देना चाहिए।)

We shouldn’t spend all the money.
(हमें सारा पैसा खर्च नहीं कर देना चाहिए।)

4. Should का उपयोग अन्य व्यक्तियों को क्या करना चाहिए इस बाबत सलाह देने के लिए भी किया जाता है :
You should attend this meeting.
(तुम्हें इस बैठक में उपस्थित रहना चाहिए।)

You shouldn’t watch TV for long duration.
(तुम्हें बहुत देर तक टी.वी. नहीं देखना चाहिए।)

5. Should का उपयोग स्थिति विशेष पर लोगों का अभिमत जानने के लिए भी किया जाता है। ऐसे वाक्य अक्सर I think’, ‘I don’t think’, या ‘Do you think’ से शुरू होते हैं :

I think he should join the army.
(मैं सोचता हूँ उसे सेना में भर्ती हो जाना चाहिए।)

I don’t think that a mid-term poll should be held.
(मैं नहीं सोचता कि मध्यावधि चुनाव होना चाहिए।)

Do you think we should go there?
(क्या तुम सोचते हो कि हमें वहाँ जाना चाहिए?)

6. Should के बाद perfect infinitive का उपयोग कर यह बताया जाता है कि भूतकाल में हमें किसी घटना के घटने की आशा थी पर वह नहीं घंटी :

They should have arrived yesterday.
(उन्हें कल आ जाना चाहिए था-परन्तु वे नहीं आए।)

Would

1. Would का उपयोग भूतकाल की ऐसी घटनाओं के लिए किया जाता है जो नियमित रूप से घटती रही हों :

We would normally go to school by bus.
(हम सामान्यतः बस से स्कूल जाते थे।)

Note : इस अर्थ में would का उपयोग उन क्रियाओं के साथ नहीं होता जो सामान्यतः continuous tenses में उपयोग (देखिये Present Progressive Tense) इस अर्थ में would के स्थान पर used to का उपयोग किया जा सकता है :

  • We used to go to school by bus.

Used to का उपयोग उन क्रियाओं के साथ भी किया जा सकता है जो सामान्यत: continuous tenses में उपयोग में नहीं लाई जाती :
People used to believe that the earth was flat.
(लोग विश्वास करते थे कि पृथ्वी चपटी है।)

2. Would you का उपयोग किसी से कुछ करने के लिए कहने को किया जाता है। इस अर्थ में will you का उपयोग भी किया जाता है। Will you और Would you दोनों का उपयोग सामान्यतः सत्तासम्पन्न व्यक्तियों द्वारा किया जाता है।

Will you से would you अधिक विनम्र है :

  • Will you please leave the room?
  • Would you please leave the room?

3. औपचारिक परिस्थितियों में जब हम किसी से सहायता के लिए आग्रह करते हैं तब would you और could you दोनों का उपयोग किया जा सकता है। इनका उपयोग तब किया जाता है जब हम अत्यधिक विनम्रता दिखाते हुए किसी से ऐसा कुछ करने के लिए कहते हैं जिसमें कुछ अतिरिक्त मेहनत लगती हो। would you से could you अधिक विनम्र है:

Would you show me how to do this?
(क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि इसे कैसे किया जाता है?)

Could you show me how to do this?
(कृपया यह बताने का कष्ट करें कि इसे किस प्रकार किया जाता है।)

4. I would like के बाद to infinitive या noun group का उपयोग किसी से कुछ अनुरोध करने के लिए किया जाता है :
I would like to ask you à question.
(मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहूँगा।)

I would like black coffee, please.
(मैं बिना दूध की कॉफी लेना चाहूँगा।)

5. Would you mind’ के बाद present participle का उपयोग कर किसी से कुछ करने के लिए अनुरोध किया जा सकता है:
Would you mind waiting a moment?
(क्या आप कुछ इन्तजार कर सकेंगे?)

6. ‘Would you like’ के बाद to- infinitive या noun group का उपयोग किसी से कुछ करने का निवेदन करने के लिए किया जाता है :
Would you like some more coffee?
(थोड़ी और कॉफी लीजिए।)

Would you like to come to the film with us?
(आप हमारे साथ फिल्म देखने चलिए न?)

7. Would like के बाद to- infinitive या noun group का उपयोग कोई क्या चाहता है यह बताने के लिए किया जाता है :

They would like to know the date of the next meeting.
(वे अगली मीटिंग की तारीख जानना चाहते हैं।)

He would like the work to be finished by Saturday.
(वह चाहता है कि शनिवार तक काम समाप्त हो जाए।)

Would not like का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई व्यक्ति क्या नहीं चाहता :

They would not like your presence in the meeting.
(वे मीटिंग में तुम्हारी उपस्थिति नहीं चाहते।)

She would not like to go there alone.
(वह वहाँ अकेले जाना नहीं चाहती।)

8. Would hate, would love या would prefer के बाद to-infinitive याnoun group का उपयोग करके भी यह बताया जाता है कि कोई क्या चाहता है क्या नहीं चाहता :

I would hate to go there again.
(मैं फिर से वहाँ जाना पसन्द नहीं करूंगा।)

I would prefer a cup of tea.
(मैं एक कप चाय पसन्द करूँगा।)

Note: Would enjoy के बाद noun group या present participle का उपयोग किया जाता है, to- infinite का नहीं :

I would enjoy a bath before we leave.
(रवाना होने से पहले मैं स्नान करना पसन्द करूँगा।)

I would enjoy seeing the film again.
(मैं यह फिल्म दोबारा देखना पसन्द करूँगा।)

9. I wouldn’t mind’ के बाद noun group या present participle का उपयोग भी .. यह बताने के लिए किया जा सकता है कि हम क्या चाहते हैं :

I wouldn’t mind a cup of tea.
(मैं एक प्याला चाय चाहता हूँ।)

I wouldn’t mind going there alone.
(मैं वहाँ अकेला जाना चाहूँगा।)

CAN

1. Can का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई कार्य सम्भव है :

Watching television can sometimes be boring.
(टेलीविजन देखना कभी-कभी उबाऊ हो सकता है।)

Cannot या can’t का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई कार्य सम्भव ‘नहीं है :

You cannot learn English in just three months.
(तुम अंग्रेजी केवल तीन महीनों में नहीं सीख सकते।)

Note: Cannot हमेशा एक शब्द के समान लिखा जाता है। 2. Can का उपयोग यह बताने के लिए भी किया जाता है कि किसी में कुछ करने की सामर्थ्य है :

He can speak two languages.
(वह दो भाषाएँ बोल सकता है।)

Can not और can’t का उपयोग यह बताने के लिये किया जाता है कि किसी में कुछ करने का सामर्थ्य नहीं है :

She can’t lift this heavy table.
(वह इस भारी टेबिल को नहीं उठा सकती।)

3. Can और can’t का उपयोग verb of senses (see, hear, smell, taste, feel) के साथ यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई व्यक्ति इनका उपयोग कर कुछ अनुभव कर पाता है अथवा नहीं:

I can hear that sound.
(मैं यह आवाज सुन रहा हूँ।)

I can’t see her from here.
(मैं यहाँ से उसे नहीं देख पा रहा हूँ।)

4. Can का उपयोग यह बताने के लिए भी होता है कि किसी व्यक्ति को कुछ करने की अनुमति है :
Any student can participate in this competition.
(कोई भी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।)

Cannot या can’t का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं है :
Students cannot use calculators in the exam.
(विद्यार्थी परीक्षा में केलक्युलेटर का उपयोग नहीं कर सकते।)

5. Can का उपयोग किसी कार्य करने की अनुमति चाहने के लिए भी किया जाता है। Can का उपयोग अनौपचारिक परिस्थितियों में किया जाता है :

Can I ask a question?
(क्या मैं एक प्रश्न पूछ सकता हूँ?)

6. Can का उपयोग किसी को कोई कार्य करने की अनुमति प्रदान करने के लिए भी किया जाता है। इसका उपयोग अनौपचारिक परिस्थितियों में होता है:

She can take a day off.
(वह एक दिन का अवकाश ले सकती है।)

Cannot या can’t का उपयोग किसी काम के करने की अनुमति से इन्कार करने के लिए किया जाता है :

Student : Can I leave the class for a moment?
(विद्यार्थी : क्या मैं कुछ देर के लिये कक्षा से बाहर जा सकता हूँ?)

Teacher : No, You can’t.
(शिक्षकः नहीं, तुम नहीं जा सकते।)

7. Can का उपयोग अनौपचारिक परिस्थितियों में सहायता के लिये अनुरोध करने के लिये भी किया जाता है। ऐसा तभी किया जाता है जब सहायता के काम में कम समय व मेहनत लगती हो :

Can you give me his telephone number?
(क्या आप मुझे उसका टेलीफोन नम्बर बताएँगे?)

8. Can का उपयोग किसी की सहायता के लिये कुछ करने के प्रस्ताव में भी किया जाता हैं :

Can I help you with your homework?
(क्या मैं तुम्हारे गृहकार्य में तुम्हारी मदद करूँ?)

9. I can’ का उपयोग विवरणात्मक वाक्यों में यह बताने के लिये भी किया जाता है कि हम उनकी सहायता करने की स्थिति में है व उनके लिए कुछ कर सकते हैं :

I am going to town, I can post the letters for you.
(मैं शहर जा रहा हूँ और तुम्हारे पत्र पोस्ट कर सकता हूँ।)

COULD

1. Could का उपयोग यह बताने के लिये किया जाता है कि किसी व्यक्ति में भूतकाल में कोई विशेष योग्यता थी।

He could run faster than any one else.
(वह किसी भी अन्य से तेज दौड़ सकता था।)

Note : Could का उपयोग यह बताने के लिये नहीं किया जाता कि भूतकाल में कोई व्यक्ति किसी विशेष समय पर कुछ कर सका था, इसके लिये managed to का उपयोग किया जाता है। Could तो बीते हुए समय की किसी सामान्य योग्यता की चर्चा के लिये काम में लाया जाता है :

Pete Sampras was a better player but Paes managed to beat him on that occasion.
(पीट सम्प्रास बेहतर खिलाड़ी था परन्तु पेस उस अवसर पर उसे हरा सका था।)

Could not का उपयोग यह बताने के लिये किया जाता है कि बीते हुए समय में किसी व्यक्ति में एक विशेष योग्यता नहीं थी :

A lot of them couldn’t read or write.
(उनमें से बहुत से व्यक्ति पढ़-लिख नहीं सकते थे।)

Note : Could not या couldn’t का उपयोग बीते हुए किसी विशेष अवसर पर कोई व्यक्ति कोई कार्य नहीं कर सका था इसको बताने के लिए भी किया जाता है :

Pete Sampras was a better player but on that occasion he could not beat Paes.
(पीट सम्प्रास बेहतर खिलाड़ी था परन्तु उस अवसर पर वह पेस को हरा नहीं सका था।)

2. Could का उपयोग यह बताने के लिए भी किया जाता है कि बीते हुए समय में किसी व्यक्ति को कुछ करने की अनुमति थी :

We could keep library books for the whole session.
(हम पुस्तकालय की किताबें पूरे सत्र रख सकते थे।)

Could not या couldn’t का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि उन्हें कुछ करने की अनुमति नहीं थी :

We couldn’t go to the library after 5 p.m.
(हम शाम के 5 बजे के बाद पुस्तकालय में नहीं जा सकते थे।)

3. Could का उपयोग किसी काम को करने की अनुमति मांगने के लिये किया जाता है। Can की अपेक्षा could का प्रयोग अधिक विनम्रता दर्शाता है :

Could I just ask you a question?
(क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूँ?)

4. Could के बाद you का उपयोग कर हम किसी से कोई काम करने के लिये कह सकते हैं। Could का उपयोग इसे बहुत विनम्र बना देता है :

Could you just open that window?
(क्या आप उस खिड़की को खोल देंगे?)

Note: Could you का उपयोग औपचारिक परिस्थितियों में किया जाता है :

  • Can you show me how to do it? (informal)
  • Could you show me how to do it? (formal)

5. Could का उपयोग कुछ करने का सुझाव देने के लिये भी किया जाता है :

We could meet next Sunday.
(हम लोग अगले रविवार को मिल सकते हैं।)

6. Could I का उपयोग ऐसे प्रश्नों में किया जाता है जिनके द्वारा हम किसी के लिए कुछ करने का प्रस्ताव करते हैं। Can की अपेक्षा Could I प्रस्ताव को अधिक विनम्र बनाता है :

Could I help you carry those bags?
(क्या मैं इन थैलों को ले जाने में आपकी मदद करूँ?)

7. I could का उपयोग ऐसे वाक्यों में किया जाता है जिनके द्वारा आप किसी को यह बताने का प्रयत्न करते हैं कि आप उनकी मदद करने की स्थिति में हैं:

I could pay some of the rent.
(कुछ किराया मैं चुका सकता हूँ?)

8. Could के बाद perfect infinitive का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि बीते हुए समय में कुछ होने की सम्भावना थी परन्तु आप निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि वैसा हुआ अथवा नहीं :

They could have been you.
(हो सकता है कि उन्होंने तुम्हें देख लिया हो।)

इसी प्रकार की नकारात्मक संरचना could not + perfect infinitive यह बताती है कि यह सम्भव नहीं है कि कोई घटना घटी हो :
His train was late by two hours, so he could not have reached in time.
(उसकी ट्रेन दो घंटे देर से चल रही थी, अतः यह सम्भव नहीं है कि वह समय से पहुँच गया हो।)

9. Could के बाद perfect infinitive का उपयोग यह बताने के लिये भी किया जाता हैं कि बीते हुए समय में किसी घटना के घटने की सम्भावना थी परन्तु वह नहीं घटी :

You could have broken your legs.
(तुमने अपना पैर तोड़ लिया होता।)

10. Could के बाद perfect infinitive का उपयोग यह बताने के लिए भी किया जाता है कि बीते हुये समय में किसी में कुछ करने की सामर्थ्य थी किन्तु उसने वैसा नहीं किया। ऐसा उस समय किया जाता है जब तुम कार्य के न किए जाने पर अपनी नापसन्दगी दिखाना चाहती हो :

You could have told me earlier.
(तुम मुझे पहले बता सकते थे।)

MAY

1. May का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई कार्य सम्भव तो है पर हम निश्चित तौर पर यह नहीं कह सकते कि वैसा होगा :

They may help us.
(हो सकता है वे हमारी मदद करें।)

इसी प्रकार के अर्थ की नकारात्मक अभिव्यक्ति के लिए may not का उपयोग किया जाता है :

They may not get a house in our locality.
(हो सकता है कि उन्हें हमारे इलाके में मकान न मिले।)

First person के साथ प्रश्नवाचक वाक्यों में may का उपयोग किसी काम को करने की अनुमति प्राप्त करने के लिये किया जाता है। परन्तु may का उपयोग औपचारिक (formal) परिस्थितियों में ही किया जाता है-अनौपचारिक परिस्थितियों में can का उपयोग होता है :

May I come in?
(क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ?)

3. May का उपयोग किसी काम को करने की अनुमति प्रदान करने के लिए भी किया जाता है। ऐसा औपचारिक परिस्थितियों में ही होता है :

You may leave as soon as you have finished.
(जैसे ही तुम्हारा काम पूरा हो तुम जा सकते हो।)

4. May का उपयोग यह बताने के लिए भी किया जाता है कि आमतौर से ऐसा करने की इजाजत है :

Candidates may submit an advance copy.
(प्रत्याशियों को एडवान्स कॉपी भेजने की इजाजत है।)

इस प्रकार के अर्थ की नकारात्मक अभिव्यक्ति के लिए may not का उपयोग किया , जाता है :

Candidates may not use calculators.
(परीक्षार्थियों को कलक्युलेटर के उपयोग की इजाजत नहीं है।)

5. May के बाद perfect infinitive का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि भूतकाल में ऐसा हुआ हो यह सम्भव तो है पर हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि ऐसा हुआ था :

You may have seen this advertisement.
(हो सकता है तुमने यह विज्ञापन देखा हो।)

इसी प्रकार के अर्थ की नकारात्मक अभिव्यक्ति के लिये may not के बाद perfect infinitive का उपयोग होता है :

They may not have seen you.
(हो सकता है उन्होंने तुम्हें नहीं देखा हो।)

Might

1. Might का उपयोग भी यह बताने के लिये किया जाता है कि कोई कार्य सम्भव तो है पर हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि वैसा होगा :

He might come to the meeting.
(सम्भव है कि वह मीटिंग में आ जाए।)

Might के बाद व्यक्त अनिश्चितता may से ज्यादा होती है।

2. You के बाद might का उपयोग like या want जैसी क्रिया के साथ बहुत ही विनम्रता के साथ कुछ सुझाव देने के लिए किया जाता है :

You might want to see another book.
(कदाचित आप एक और किताब देखना पसन्द करेंगे।)

3. Might के बाद perfect infinitive का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि भूतकाल में ऐसा हुआ हो, यह सम्भव तो है परन्तु हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि ऐसा हुआ था। Might का उपयोग may से अधिक अनिश्चितता बताता है :

You might have seen this advertisement.
(हो सकता है आपने यह विज्ञापन देखा हो।)

इसी प्रकार के अर्थ की नकारात्मक अभिव्यक्ति के लिए might nor के बाद perfect infinitive का प्रयोग किया जाता है :

They might not have seen you.
(हो सकता है उन्होंने तुम्हें नहीं देखा हो।)

MUST
1. Must का उपयोग तब किया जाता है जब वक्ता किसी चीज के बारे में पूर्ण रूप से आश्वस्त हो :

You must be Mr. Gupta’s son.
(मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि तुम गुप्ताजी के पुत्र हो।)

2. जब वक्ता पूर्ण रूप से आश्वस्त हो कि ऐसा नहीं है तो must not का उपयोग नहीं किया जाता। इसके लिए cannot या can’t का उपयोग होता है :

You cannot be Mr. Gupta’s son. (And not : must not be)
(मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि तुम गुप्ताजी के पुत्र नहीं हो।)

3. Must का उपयोग यह बताने के लिए भी होता है कि किसी के लिए कुछ करने की बाध्यता (obligation) है या उसके लिए ऐसा करना आवश्यक है। Must का उपयोग यह बताता है कि बाध्यता या आवश्यकता वक्ता की ओर से है :

You must go now.
(अब तुम्हें जाना चाहिए-यह बाध्यता मेरी ओर से है।)

जब वक्ता यह बताना चाहता है कि बाध्यता किसी और व्यक्ति की ओर से है वह तो केवल सूचित कर रहा है, तो वह have to का उपयोग करता है :

You have to go now.
(अब तुम्हें जाना चाहिए—यह बाध्यता किसी और की ओर से है।)

4. जब वक्ता यह बताना चाहता है कि किसी काम को नहीं करना आवश्यक है तब वह must not का उपयोग करता है :

You must not come tomorrow.
(तुम्हें कल नहीं आना है—यह आवश्यक है कि तुम कल नहीं आओ।)

जब वक्ता यह बताना चाहता है कि किसी काम को करना आवश्यक नहीं है कर भी सकते हो नहीं भी कर सकते-तब वह need not या not have to का उपयोग करता है:

You need not come tomorrow.
Or
You don’t have to come tomorrow.
(तुम्हारे लिए कल आना आवश्यक नहीं है।)

5. जैसा ऊपर बताया जा चका है. must के past का form उपलब्ध नहीं है, अत: ऐसी परिस्थिति में have to के past का उपयोग किया जाता है :

We had to reach there before Sunday.
(हमें वहाँ रविवार से पहले पहुँचना आवश्यक था।)

NEED

जैसा हम पहले बता चुके हैं, need एक ही spelling की दो अलग-अलग क्रियाएँ हैं। Modal need का उपयोग अक्सर negative sentences में ही होती है।

1. Need not का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई काम करना आवश्यक नहीं हैं :

You need not bring your homework on Monday.
(तुम्हें सोमवार को अपना होमवर्क लाना आवश्यक नहीं है।)

2. Need not के बाद perfect infinitive का उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि किसी व्यक्ति ने भूतकाल में कोई काम किया था जिसका करना आवश्यक नहीं था :

I need not have bought a Hindi-English dictionary
(मुझे हिन्दी-अंग्रेजी शब्दकोश नहीं खरीदना था।)

DARE

Dare का उपयोग अक्सर affirmative sentences में नहीं होता :

I dare not go there again.
(मैं फिर वहाँ जाने का साहस नहीं कर सकता।)

लेकिन हमें इन दो उपयोगी fixed phrases को याद रखना चाहिए:

(i) Idare say………’ जिसका अर्थ होता है 1 suppose ………’ या I think probably……… I dare say you are tired after that long journey. (मैं समझता हूँ कि इस लम्बी यात्रा के बाद तुम थक गये हो।)

(ii) How dareyou……….’ How dare you speak to me like that? (तुम्हें मुझसे इस प्रकार बात करने का साहस कैसे हुआ?)

OUGHT TO

जैसा हम ऊपर बता चुके हैं, ought to का उपयोग जिन अर्थों की अभिव्यक्ति के लिए किया जाता है उनके लिए should का भी प्रयोग किया जा सकता है। दोनों के अर्थ में कोई बड़ा अन्तर नहीं है। 1. Ought to का उपयोग कर्तव्यजनित बाध्यता या आवश्यकता के लिए किया जाता है :

You ought to go and see your parents.
(तुम्हें जाकर अपने माता-पिता को देखना चाहिए।)

2. Ought to का उपयोग किसी काम को करने की सलाह देना या अनुशंसा करने के लिए भी किया जाता है :

You ought to improve your English if you want a good job.
(यदि तुम अच्छी नौकरी चाहते हो तो तुम्हें अपनी अंग्रेजी सुधारनी चाहिए।)

USED TO

जैसा हम पहले कह चुके हैं, used to का उपयोग केवल past की घटनाओं के लिए ही किया जा सकता है।
1. Used to का उपयोग यह बताने के लिये किया जाता है कि भूतकाल में कोई काम नियमित रूप से या आदतन किया जाता था पर अब ऐसा नहीं किया जाता :

I used to smoke a lot.
(मैं पहले बहुत सिगरेट पीता था-पर अब नहीं पीता।)

वर्तमान आदत को बताने के लिए am/is/are + used to + verb + ing का प्रयोग किया जाता है।

As-
I am used to taking a cup of milk every morning.
(मैं एक कप दूध (आदतन) सुबह पीता हूँ।)

2. Used to का उपयोग यह बताने के लिये नहीं किया जा सकता कि बीते हुए काल में कोई काम कितने समय तक होता रहा या कितनी बार हुआ। इसके लिए past indefinite tense का उपयोग करना पड़ता है :

  • I lived in Sagar for four years. (note : used to live)
  • I went to Delhi a number of times.. (note : used to go)

Exercise (a)
Fill in the blanks choosing the right modals.
1. We ………….. obey our teachers. (must, may, will) [2009]
2. I know the place so I ………….. advise you where to go. (can, must, should, ought to)
3. The swimmer was very tired but he ………….. reach the shore. (could, managed to, would, might)
4. He ………….. read well when he was only five years old. (could, managed to, might, would)
5. You should buy it now; prices ………….. go up after the budget. (will, must, may, shall)
6. We eat so that we ………….. live. (may, should, can) [2008]
7. The buses were all full so l………… take a taxi. (would, could, had to, must)
8. “Cars ………… not be parked here.” (must, need, could, should)
9. Hands up ! otherwise l…………… kill you.(may, will, shall) [2012]
10. He ………….. not ask for a pay rise for fear of losing his job. (must, need, dare, will)
11. You ………….. not do all the exercise. Ten sentences will be enough. (could, should, need, must)
12. We ……….. obey the law. [2010] (must, should, may)
13. I ……… be an atheist but now I believe in God. (would, could, used to, ought to)
14. ………… I do that sum for you? (shall, will, can, may)
15. Come what may I ………. stop smoking? (shall, will, can, may)
16. He said I………….use his telephone at any time. (dare, might, should) [2013]
17. He will get a driving license as soon as he ………… drive well. (will, shall, may, can)
18. The sun ….. rise at 6.17 hours tomorrow. (can, may, will, shall)
19. ……….. I need a lot of money for the journey? (can, may, will, shall)
20. You … speak up. I can hardly hear you. (must, will, can, may)
21. I ……….. be 18 next birthday. (can, may, shall, should)
22. You ………. not come with us if you don’t want to. (need, can, will, must)
23. I hope it will not be necessary, but I …… borrow some money from you. (have to, would, might, can)
24. When we were children we ……….. get up at five every morning. (would, could, should, might)
25. We………get up early in the morning. (should, would, must) [2008]
Answers
1. would for will, 2. won’t for will, 3. used to play, 4. could for would, 5. going for to go, 6. can for could, 7. could for can, 8. can for may, 9. might for may, 10. cannot for must, 11. may for might, 12. have to for must, 13. need not for must, 14. must not for must. 15. for must, 16. used to smoke for smokes, 17. may for can, 18. could for may, 19. could for can, 20. would for used to.

(b) Rewrite the following sentences as required :
1. Will you pass the sugar, please? (Express a more polite request)
2. Will you have some more tea? (Express a more polite offer)
3. Praveen was in the habit of playing cricket when he was in college. (Rewrite using used to) [2008]
4. Would you show me how to run this machine? (Express a more forceful request)
5. I would hate to go there again. (Use enjoy in place of hate)
6. Could I just ask you a question? (Make it slightly less formal)
7. Can I help you carry that box? (Make it more polite)
8. May I borrow this book for a day? (Make it less formal)
9. He may come to the meeting. (Express lesser possibility)
10. You must be an engineer. (Express a negative meaning)
11. They might have seen this film. (Express greater possibility)
12. I must go to Jabalpur tomorrow. (Express that the obligation is not from your side)
13. They must finish the work by Monday. (Express that there is no obligation to do it)
14. You Haust invite him to the meeting. (Express a negative obligation)
15. We must finish the work by Saturday. (Express a past obligation)
16. He smokes a hundred cigarettes a day. (Express a past habit)
17. You can leave as soon as you have finished. (Make it more formal)
18. We may keep library books for the whole session. (Express it in the past)
19. Can you give me his telephone number? (Make it more formal)
20. We used to go swimming on Sundays. (Use another modal without changing the meaning)
Answers
1, must, 2. can, 3. managed to, 4. could, 5. may, 6. may, 7. had to, 8. must, 9. will, 10. dare, 11. need, 12. must to, 13. used to, 14. Shall, 15. will, 16. might, 17. can, 18. will, 19. Shall, 20. must, 21. shall, 22. need, 23. might, 24. would, 25. must.

Charts Of Modals

Chart : 1
हम यहाँ एक चार्ट के माध्यम से यह स्पष्ट कर रहे हैं कि कौन-सी Modal Auxiliary किस बात को प्रकट करती है।
MP Board Class 11th General English Grammar Modals 1
MP Board Class 11th General English Grammar Modals 2

Chart : 2
MP Board Class 11th General English Grammar Modals 3
MP Board Class 11th General English Grammar Modals 4

Note: There are no such fit words for other modals. They are selected on the basis of the circumstances expressed in the sentence.

Additional Exercises

Fill in the blanks with appropriate modals :
Exercise : 1 (Solved)
1. You ………. not think so, but dirty streets ……. cause ‘epidemics.
2. (i) The doctor told me that I …….. not smoke any more.
(ii) 1 ……. come there even if it rains.
(iii) One …….. always be kind to others.
(iv) If you have a ticket, you ………. go inside.

3. (i) You ……. not enter my class. I forbid it.
(ii) He has been absent for a fortnight, he …….. be ill.
(iii) …….. I come in? I’m sorry to be late.
(iv) You …….. to respect your elders.
(v) …….. you possibly lend me a thousand rupees?

4. (i) ……. I speak to Principal for a minute?
(ii) The breeze is cool and fresh; it ……. rain soon.

5. …….. not come yesterday since I was too busy.
6. We …….. go to the station by taxi; it is getting late.
7. We …….. help our neighbours as much as we can.
8. You ……. respect your elders.
9. You ……. not see him. Just write a letter.
10. You ……. always remember that you ……. be the first to offer help wherever needed. 11. Work hard lest you ……. fail.
Answers
1. may, can 2. (i) must, (ii) will, (iii) should, (iv) can, 3. (i) shall, (ii) must, (iii) May, (iv) ought, (v) Could, 4. (i) Could, (ii) may, 5. could, 6. must, 7. should, 8. ought to, 9. need, 10. must, should, 11. should.

Exercise : 2 (Solved)
1. (i) In a democracy everyone …….. obey the laws of the country. [2014]
(ii) We ……. borrow any money. We have enough for our needs.
(iii) If I were rich, I ……. give my money to the poor.
2. (i) …… you like to take coffee?
(ii) The headmaster …….. check all these accounts.
3. We ……. go shopping next week. We ……. need a lot of things for the holidays.
4. (i) He …….. be rich; but he is very cruel.
(ii) We …….. do as we are told.
5. (i) 1 …….. not come yesterday since I was too busy.
(ii) If you have a ticket, you ……. go inside.
6. (i) The doctor told me that I …….. not smoke any more.
(ii) The children asked if they …….. have ice cream.

7. (i) He …….. like to spend the evening with you.
(ii) ……… help him with money before I leave for London.
8. (i) …….. he work hard, he will pass.
(ii) Children ……. obey and respect their elders.
9. (i) We eat that we …….. live.
(ii) I doubt, if it …….. be of any use telephoning them so late.

10. Fill in the blanks with one of the following:

Should; would; can; could; may; might.
(i) …….. his soul rest in peace !
(ii) If I were you, I …….. not do it.

11. Fill in the blanks with suitable modals :

May; ought to; would; must; need.
(i) The doctor told me that I ……. not smoke any more.
(ii) You ……. go home now.
(iii) You ……. not see him. Just write a letter to him.
(iv) We ….. show respect to our elders.
(v) ……. you possibly lend a thousand rupees?
Answers
1. (i) should, (ii) needn’t, (iii) would, 2. (i) Would, (ii) must, 3. (i) may, (ii) shall, 4. (i) may, (ii) must, 5. (i) could, (ii) can, 6. (i) must, (ii) should, 7. (i) would, (ii) will, 8. (i) Should, (ii) ought to, 9. (i) may, (ii) would, 10. (i) May, (ii) would, 11. (i) must, (ii) may, (iii) need, (iv) ought to, (v) Would.

Exercise : 3
(Solved) Complete the following sentences with appropriate modals.
1. Work hard so that ……..
2. He is so weak that ………………
3. I want to go to Delhi ……………….?
4. Till father is earning enough ………..
5. This old man has no relatives to look after so
6. The wolf said to the lamb “……………?”
7. Father could not walk properly so ……….
8. The traffic is heavy, everyone
9. On the answer book the instruction was
10. He was a good jumper so ………
Answers
1. you may not fail.
2. he cannot walk.
3. Would you give me a ticket?
4. you need not worry.
5. I have to look after him.
6. “How dare you dirty the water that I am drinking.”
7. he used to carry a stick.
8. ought to obey traffic rules.
9. candidate must not write their name anywhere in the answer book,
10. he could jump this wall easily.

We hope the data given here will benefit you to the fullest extent at the time of preparation. For better understanding of English subject this MP Board Solutions for Class 11th English Grammar Modals PDF is the best resource. Download & ace up your preparation. Keep in touch with us and get the latest information on MP Board Textbook Solutions PDF.